जोधपुर. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और तब्बू स्टारर हिंदी फिल्म कुत्ते रिलीज से पहले ही विवादों में पड़ (film Dog title of Objection Hearing in Rajasthan) गई. फिल्म के टाइटल 'कुत्तें' को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि फिल्म की कहानी पुलिस के इर्द गिर्द घूमती है, जो ट्रेलर रिलीज किया गया है उसमें भी यह दर्शाया जा रहा है. ऐसे में फिल्म का शीर्षक पूरी पुलिस कम्युनिटी से जोड़ा गया है, जो सही नहीं है. पोस्टर पर जो चेहरे दिखाए गए हैं उन्हें वर्दी में दिखया गया है जबकि उनके चेहरे पर 'कुत्ते' दर्शाए गए हैं. ये याचिका एक पुलिस अधिकारी की बेटी ने दायर की है.
याचिका में क्या कहा गया जानिए: याचिका में फिल्म के शीर्षक को बदलने की मांग की गई है. राजस्थान पुलिस में एडिशनल एसपी के पद पर कार्यरत एक अधिकारी की नाबालिग बेटी की ओर से यह याचिका दायर की गई है, जिस पर 12 जनवरी को जस्टिस अरुण भंसाली की अदालत में सुनवाई होगी. अधिकारी की बेटी की तरफ से एडवोकेट दिपेश बेनिवाल पैरवी पक्ष रखेंगे. एडवोकेट दिपेश के अनुसार, हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की विरोध नहीं करते हैं, लेकिन संविधान के अनुछेच्द 21 के तहत राइट टू लिव विथ डिग्निटी का उल्लंघन किया जा सकता है. इसको लेकर याचिका दायर की गई है.