जोधपुर.सूर्यनगरी में अब रक्तदान के लिए अलग-अलग स्थान पर शिविर लगाने की जरूरत नहीं होगी. निर्मल गहलोत चैरिटेबल ट्रस्ट ने इसके लिए श्रीश्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर बनवाया है. दावा किया जा रहा है यह देश का पहला सेंटर है, जिसमें रक्तदान के लिए आवश्यक सभी संसाधन एक ही छत के नीचे मिलेंगे. ट्रस्ट ने इसके लिए एसी हॉल में 13 डोनर चेयर लगाई हैं. शहर के सभी ब्लड बैंक को यहां से जोड़ा गया है.
रक्तदान शिविर आयोजक के लिए डिजीटल बैनर भी लगेगा. ब्लड स्टोर करने के लिए डिपफ्रिजर लगाए गए हैं. रक्तदाता के सम्मान के लिए आडिटोरियम भी बनाया गया है. निर्मल गहलोत ने बताया कि इस सेंटर को बनाने का उद्देश्य शहर के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी पूरी करना है. उद्घाट समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधि मंत्री जोगाराम पटेल, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खिंवसर व स्थानीय विधायक शामिल होंगे.
पढ़ें:भारत में रक्तदान करने में पुरुषों की तुलना में महिलाओं का योगदान कम, देखें आंकड़े