राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खून की कमी से हुई थी बहन की मौत, उसकी याद में करवाया सात हजार यूनिट ब्लड डोनेट - Rajasthan Latest News

जोधपुर में सुमित्रा सेवा संस्थान की ओर से रक्तदान शिविर की आयोजन किया गया. रक्तदाताओं ने 7 हजार यूनिट से ज्यादा ब्लड डोनेट किया, जो जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2023, 6:21 PM IST

रक्तदाताओं ने 7 हजार यूनिट से ज्यादा ब्लड डोनेट किया

जोधपुर.सुमित्रा सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को आयोजित रक्तदान शिविर में सात हजार से ज्यादा रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. शिविर में रक्तदान करने वाले ज्यादातर युवक युवतियां थी. जिन्होंने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया. इस शिविर में राज्य भर से तीस ब्लड बैंक से टीम ब्लड संग्रहण करने के लिए पहुंचे.

खून की कमी से हो गई थी बहन की मौत : शिविर के संयोजक जयवीर चौधरी ने बताया कि "सुमित्रा उनकी बहन थी, जिनकी 2012 में उपचार के दौरान ब्लड की कमी के चलते मृत्यु हो गई थी. बहन की मृत्यु के बाद तय किया कि खून की कमी से किसी परिवार की बेटी नहीं खोने देंगे. उन्होने कहा कि बहन की याद में हर वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित करता हूं. बीते तीन साल में इसे बड़े रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग रक्तदान करने के लिए आते हैं."

इसे भी पढ़ें-बीएसएफ के जवानों ने किया रक्तदान, युवाओं को ब्लड डोनेट करने का दिया संदेश

रक्तदाताओं ने 7 हजार युनिट ब्लड किया डोनेट : माता का थान क्षेत्र में आयोजित शिविर में भाग लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. रक्त दाताओं ने सात हजार यूनिट से ज्यादा ब्लड डोनेट किया, जो जरूरत मंदों के काम आएगा. जयवीर ने बताया कि इस काम में लोगों का भरपूर समर्थन और सहयेाग मिल रहा है. सोमवार को शिविर स्थल पर तीन सौ से ज्यादा बेड लगाए गए, इस शिविर में 1 हजार से ज्यादा वॉलियंटर ने भी सहयोग दिया.

सुरक्षित रहने के लिए दिए हेलमेट :शिविर में रक्तदान करने आए प्रत्येक रक्तदाता को संस्थान की ओर से एक हेलमेट, एक टीशर्ट और एक ट्रैकसूट भी दिया गया. जयवीर ने बताया कि हेलमेट इसलिए वितरित किया गया कि दुपहिया वाहन बिना हेलमेट कोई न चलाए, इससे यातायात नियमों की तो पालना होगी साथ में व्यक्ति खुद को भी सुरक्षित रख सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details