राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, शहीदों को दी श्रद्धांजलि - जोधपुर मे शहीदों को श्रद्धांजलि

21वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जोधपुर के भोपालगढ़ के बावड़ी कस्बे में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें 99 युवाओं ने रक्तदान किया. साथ कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं उपखंड के कुंभारा गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

Jodhpur News, blood donation camp Organized, बावड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन, जोधपुर न्यूज
कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Jul 26, 2020, 5:17 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).देश भर में 26 जुलाई रविवार को कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. जोधपुर के भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बावड़ी कस्बे में स्थित किसान छात्रावास में राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना युवा इकाई और एक निजी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 99 जनों ने रक्तदान किया.

आयोजन समिति के युवा जाट समाज के अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा ने बताया कि, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर किसान छात्रावास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें रक्त दाताओं ने स्वेच्छा से बढ़ चढ़कर रक्तदान किया. इस दौरान कारगिल विजय की 21वीं वर्षगांठ के अवसर पर मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.

ये पढ़ें:भरतपुर : कारगिल दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि...अधिकारियों ने पुष्प चक्र चढ़ा कर किया याद

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र ग्वाला ने कहा कि, रक्त देने से शरीर में कोई कमी नहीं आती है, बल्कि एक नई ऊर्जा मिलती है. इसलिए युवाओं को अधिक से अधिक स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए. इस मौके पर युवा इकाई अध्यक्ष रेवतराम भारी, डॉक्टर अनिल चौधरी, चुनाराम सहित काफी तादाद में युवा और भामाशाह उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी रक्तदाताओं और भामाशाहों का आयोजन समिति की ओर से सम्मान भी किया गया.

भोपालगढ़ में मिला कोरोना पॉजिटिव

भोपालगढ़ क्षेत्र के कुंभारा गांव में 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही भोपालगढ़ उपखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है. हांलाकि अब तक क्षेत्र में 41 पॉजिटिव मरीज रिकवर हो चुके हैं. ऐसे में उपखंड में केवल 21 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज कोविड केयर सेंटर में चल रहा है.

ये पढ़ें:कोटा के जैन मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, गुंबद में आई दरार

बता दें कि, मरीज की सूचना पर मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी की टीम ने कुंभारा गांव पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली गई है. मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच के लिए सैंपल लिए गए है. वहीं कुंभारा गांव में उप जिला कलेक्टर की ओर से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि, क्षेत्र के गांवों में कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद अभी तक 7500 ग्रामीणों की जांच सैंपल ले चुके हैं. क्षेत्र की चिकित्सा विभाग की टीमें लगातार कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details