भोपालगढ़ (जोधपुर). राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कला का रिजल्ट बीते मंगलवार को जारी हो गया है. ऐसे में कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा दीपू कंवर ने 94 प्रतिशत अंक लाकर भोपालगढ़ क्षेत्र में टॉप किया है.
जिसके बाद से गांव में खुशी का माहौल है. वहीं, इस कड़ी में गुरुवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा टॉपर दीपू कंवर के निवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने दीपू के साफा और माला पहनाकर बधाई दी.
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा ने बताया कि गरीबी में पली-बढ़ी दीपू कंवर ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. अपने माता-पिता के साथ दूसरे किसानों के खेतों में निराई-गुड़ाई और फसलों की कटाई करवा मजदूरी करके दीपू कंवर ने पढ़ाई की थी.
पढ़ेंःSPECIAL: कोरोना काल में चुनौतियों के आगे खाकी ने बदला अपना स्टाइल, कुछ इस तरह से जारी है जंग
इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलपुराम टांक, ओमप्रकाश डूडी, व्याख्याता उषा जाखड़, कालूराम मेहरा और परिजन मौजूद थे. इस दौरान बालिका दीपू कंवर ने कहा कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सच्चे मन से सेवा करना चाहती हैं.