फलोदी (जोधपुर).मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भाजपा और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के खिलाफ लगाए गए कथित आरोपों के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फलोदी विधायक की उपस्थिति में शनिवार को मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. इसकके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एडीएम कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया. दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाए जाने पर भाजपा की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
जोधपुर देहात उत्तर क्षेत्र द्वारा शनिवार को फलोदी में विधायक पब्बाराम विश्नोई और जिलाध्यक्ष मनोहर पालीवाल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर नारेबाजी के साथ एडीएम कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें:सचिन पायलट के विधायकों को मानेसर से बेंगलुरु शिफ्ट करने की कवायद शुरू: सूत्र
कार्रवाई की मांग की-
कांग्रेस ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को फलोदी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाए जाने पर भाजपा की निंदा करते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस नेता महेश व्यास के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शनिवार शाम को एसडीएम यशपाल आहुजा को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है.
कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस के नेता ये भी पढ़ें:सीएम गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात, सौंपी 102 विधायकों की सूची
ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिना प्रशासन की स्वीकृति के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया है और कोविड 19 के नियमों का भी उल्लंघन किया गया है. प्रदर्शनकारियों ने पुतला जलाने से पूर्व रास्ता रोककर आम जनता को भी परेशान किया. ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस नेताओं के अलावा नगरपालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, कुंज बिहारी बोहरा, अशोक बोहरा, सत्यनारायण गुचिया, अरुण मेघवाल, खुदाबक्श, घीसूलाल चौरडिया, फारुक अब्दुल्ला, धीरज सैन, राकेश चाण्डा, आबिद खिलजी के आलावा और भी कई लोग उपस्थित रहे.