जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस 17 सितंबर को है. इसको लेकर भाजपा ने बड़े स्तर पर तैयारी की है. भाजपा पूरे देश में पीएम मोदी के जन्म दिवस के सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने जा रही है. जोधपुर में इसकी शुरूआत 16 सितंबर को ही कर दी गई.
जोधपुर में इन दिनों गौशाला मैदान में चल रही खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने आए खिलाडियों को सेवा सप्ताह की शुरूआत करते हुए भाजपाइयों ने फल वितरित किए. पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी और पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र गहलोत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गौशाला मैदान में जाकर यहां खिलाडियों को फल वितरित किए. पूर्व मंत्री सीआर चौधरी ने बताया कि पीएम मोदी अपना जन्म दिवस बहुत सादगी से मनाते हैं. इसलिए भाजपा ने तय किया है कि एक सप्ताह तक सेवा से जुडे कार्य किए जाएंगे.