राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लाल डायरी के नए खुलासे पर बोले सीपी जोशी- बेटा ही सरकार डिलीट कर रहा, रिपीट कैसे होगी ?

Rajasthan Election 2023, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने जोधपुर में प्रेसवार्ता के दौरान अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र पर भी बात की. साथ ही क्षेत्र के 2 बड़े कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल किया.

CP Joshi targeted Ashok Gehlot
जोधपुर में सीपी जोशी की प्रेसवार्ता

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2023, 12:16 PM IST

सीपी जोशी ने गहलोत सरकार पर बोला हमला

जोधपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 सिर पर है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों बड़े दल ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इस बीच जोधपुर में शनिवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. हालांकि, भाजपा अपने संकल्प पत्र में कई मुद्दे शामिल नहीं करने को लेकर घिर रही है, जिस पर भी जोशी ने बेबाकी से राय रखी.

इस दौरान जोशी ने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार पर हाल ही में सामने आए लाल डायरी के पन्नों के आधार पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि उनकी सरकार रिपीट होने वाली है, लेकिन दूसरी और उनका बेटा ही सरकार डिलीट करवा रहा है. कह रहा है कि मेरे पिताजी रिपीट नहीं होने वाले हैं. जहां परिवार को ही उन पर विश्वास नहीं है तो जनता विश्वास कैसे करेगी ? जोशी ने कहा कि गांधी परिवार राजस्थान की यात्रा पर आया हुआ है. उनका काम दूरबीन से टाइगर देखने और हथियाने के लिए जमीन देखने के अलावा कुछ नहीं है.

मध्यम वर्ग को नहीं मिलेगा 450 में सिलेंडर : जोशी ने संकल्प पत्र की बात करते हुए कहा- "भाजपा ने जो संकल्प पत्र में लिखा है, वो करेंगे और जो नहीं लिखा है वो भी करेंगे. उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना नहीं होती तो गहलोत सरकार 500 रुपए में गैस सिलेंडर नहीं दे पाती. अब हम 450 में सिलेंडर देंगे."इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस ने एक करोड़ से अधिक घरों को 500 रुपए में सिलेंडर देने की गारंटी ली है. 450 का सिलेंडर कितने परिवारों को मिलेगा. इस पर पहले तो वे अन्य योजनाओं पर बोलने लगे, जब वापस पूछा गया तो बोले कि सिर्फ उज्ज्वला परिवारों को ही 450 में सिलेंडर देंगे. ऐसे में साफ है कि करीब 73 लाख परिवार ही लाभान्वित होंगे. इसका दायरा नहीं बढ़ेगा. इससे ऊपर के मध्यम वर्ग के परिवार इससे वंचित रहेंगे.

पढ़ें :मायावती आज दौसा में भरेंगी हुंकार, बांदीकुई सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

ओपीएस पर केंद्र ने बनाई है समिति :ओपीएस व चिंरजीवी योजना को लेकर भाजपा के सकंल्प पत्र में कोई बात नहीं कही गई. इस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व सीपी जोशी ने कहा कि ओपीएस को लेकर हमारा स्टेंड क्लीयर है. किसी भी कर्मचारी का नुकसान नहीं होगा. वर्तमान में चल रही एनपीएस को लेकर केंद्र ने समिति बना दी है. जोशी ने कहा कि चिंरजीवी योजना में दस लाख रुपए तक का इलाज करवाने वाले कितने लोग हैं ? इस योजना का आधार आयुष्मान योजना है. उसी योजना से चिरंजीवी योजना चल रही है, बस अपनी सहुलियत के हिसाब से इसका रूप व नाम बदला गया है.

खिंचड़ और जांगिड़ हुए भाजपा में शामिल : प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को भाजपा मीडिया सेंटर में कांग्रेस नेता संजय जांगिड़ व श्याम खिंचड को भाजपा में शामिल किया. खिंचड़ पायलट समर्थक रहे हैं. वे लूणी से लगातार दावेदारी कर रहे थे. वे जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी भी रहे हैं. हाल ही में उनकी रालोपा में भी शामिल होने की अटकलें थी, लेकिन शनिवार को उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली. इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचास व प्रभारी जगराम छाबा सहित अन्य लोग मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details