राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ः CAA को लेकर भाजपा ने भोपालगढ़ में चलाया जागरुकता अभियान

भोपालगढ़ मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में 1000 विद्यार्थियों और ग्रामीणों से CAA के समर्थन में हस्ताक्षर कराए गए. भाजपा ने कहा, कि इस कानून के लागू होने से किसी भी देशवासी की नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

CAA भाजपा जागरुकता अभियान, awareness campaign
CAA को लेकर भाजपा का जागरुकता अभियान

By

Published : Jan 22, 2020, 11:28 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियां को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने जन जागरण अभियान चलाया. जिसमें भाजपा ने भोपालगढ़ मंडल के लोगों से CAA के समर्थन में मिस्ड कॉल करवाया. भोपालगढ़ मंडल अध्यक्ष रामविलास जलवानिया के नेतृत्व में करीब एक हजार छात्रों और लोगों ने हस्ताक्षर कर केंद्र सरकार के इस कदम का समर्थन करते हुए स्वागत किया.

CAA को लेकर भाजपा का जागरुकता अभियान

एक ओर जहां केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नागरिक संशोधन कानून को लेकर देश के कई स्थानों पर धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं भाजपा कार्यकर्ता कानून की व्यापक जानकारी देते हुए आमजन का समर्थन जुटाने में लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी भोपालगढ़ मंडल अध्यक्ष रामविलास जलवानिया ने बताया, कि ये कानून पड़ोसी देशों में यातनाओं से तंग आकर यहां आए शरणर्थियों को नागरिकता देने के लिए है. इस कानून के लागू होने से किसी भी देशवासी की नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके बावजूद कुछ राजनीतिक दल लोगों में भ्रम फैलाकर आंदोलन करा रहे हैं. हमें ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.

पढ़ें. जोधपुर के कमला नेहरू महाविद्यालय में सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन

उन्होने कस्बे के श्री परसराम मदेरणा महाविद्यालय के छात्रों को नागरिकता संशोधन अधिनियम की जानकारी दी और समर्थन में जागरुकता अभियान चलाया . जिसमें राजेन्द्र, महेंद्र, दिनेश, सुनील, श्याम समेत कई छात्र और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details