जोधपुर.प्रदेश में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ रहा है. बीजेपी ने अपने धुरंधरों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. बीजेपी के कई दिग्गज नेता 18 नवंबर को जोधपुर के दौरे पर आ रहे हैं. खास तौर से बीजेपी के स्टार प्रचारक माने जाने वाले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम गहलोत के गढ़ में हुंकार भरेंगे और कई जनसभा समेत रोड शो भी करेंगे.
भाजपा ने योगी की सभाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है. 18 नवंबर को सुबह आहोर में योगी की पहली सभा होगी. उसके बाद वे सांचौर में सभा करेंगे. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ प्रदेश की हॉट सीट बनी शिव व सिवाना में भी सभाओं को संबोधित करेंगे और बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. वहीं, शाम को योगी जोधपुर पहुंचेंगे और सरदारपुरा व सूरसागर विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान के रण में बीजेपी के धुरंधर, अकेले जयपुर में तीन स्टार प्रचारकों की सभा और रोड शो
राजे अपने समर्थकों के लिए करेगी सभाएं :पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे भी 18 नंवबर को जोधपुर जिले के दौरे पर रहेंगी. राजे लूणी, भोपालगढ़ और बिलाड़ा में जनसभाओं को संबोधित करेंगी. वसुंधरा राजे की पहली सभा भीनमाल में होगी. इसके बाद वे गुड़ामालानी से भाजपा के प्रत्याशी केके विश्नोई के समर्थन में सभा करेंगी. राजे वहां से जोधपुर के लूणी विधानसभा क्षेत्र पहुंचेगी, जहां वे जोगाराम पटेल के लिए समर्थन जुटाएंगी. इसके बाद राजे भोपालगढ में पूर्व मंत्री कमसा मेघवाल के लिए भी सभा करेंगी. वसुंधरा राजे जिन उम्मीदवारों के लिए सभाएं कर रहीं हैं वो सभी प्रत्याशी राजे के समर्थक माने जातेहैं.
नड्डा अब आएंगे 18 को आएंगे जोधपुर :भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 17 नवंबर का दौरा निरस्त होने के बाद अब 18 नवंबर को जोधपुर का दौरा प्रस्तावित है. उनकी पहली सभा ओसियां में होगी. भाजपा ने नड्डा के दौरे की तैयारियां शुरू कर दी हैं, हालांकि बीजेपी ने अभी तक अन्य सभाओं का कार्यक्रम जारी नहीं किया है.