राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बड़ा बयान, धीरे-धीरे कांग्रेस भी होती जा रही है 'डेंगू' का शिकार

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला.

bjp president satish puniya , भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया , स्वाइन फ्लू न्यूज जोधपुर

By

Published : Oct 21, 2019, 3:41 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 4:19 PM IST

जोधपुर.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे सतीश पूनिया ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उप चुनाव और राज्य में फैल रही महामारियों, बीमारियों को लेकर उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि लगता है जैसे राज्य सरकार धीरे-धीरे खुद डेंगू का शिकार होती जा रही है.

सतीश पूनिया ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना

उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू से सर्वाधिक मौत जोधपुर में हुई है और अभी सर्वाधिक डेंगू का कहर भी जोधपुर में है. मुझे लगता है कि मौजूदा प्रदेश कांग्रेस सरकार ही डेंगू की चपेट में आ गई है. सर्किट हाउस में रात 10 बजे बिना माइक की सभा को संबोधित करते हुए पूनिया ने कहा कि वे जब मंडावा में थे तो मुख्यमंत्री ने झुंझुनू की सभा में कहा था कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गली-गली घूम रहे हैं. लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि मैं अपने पार्टी के उम्मीदवार के लिए गली-गली भी जाने को तैयार हूं. लेकिन, वे मंडावा में आकर सभा नहीं कर पा रहे हैं.

पढ़ें:17 राज्यों की 51 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव शुरू

इस दौरान पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 55 सालों में सिर्फ नारे दिए हैं. बुनियादी विकास को लेकर कोई काम नहीं किया है. यही कारण है कि कांग्रेस का जमाना अब जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रविवार शाम 5 बजे पूनिया को जोधपुर पहुंचना था. लेकिन वे करीब 3 घंटे की देरी से जोधपुर पहुंचे. इससे कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ. बल्कि शहर में करीब 10 जगह पर उनका भव्य स्वागत किया गया और रात करीब 10 बजे सर्किट हाउस पहुंचे. लेकिन 10 बजे बाद लाउडस्पीकर चलाने की अनुमति नहीं होती है. ऐसे में उन्होंने सर्किट हाउस में बिना माइक के ही कार्यकर्ताओं का आभार जताया.

पढ़ें:उप चुनाव से पहले गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, आर्थिक पिछड़े स्वर्ण आरक्षण के लिए जारी की राहत की अधिसूचना

वहीं पूनिया ने कहा कि हमारे पास अभिमान करने के लिए बहुत कुछ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का मान अभिमान पूरे विश्व में बढ़ाया है. पूनिया के साथ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, पाली सांसद पीपी चौधरी, जोधपुर जिला अध्यक्ष जगत नारायण जोशी सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 21, 2019, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details