जोधपुर.राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रतन देवासी कहना है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में सामूहिक और सशक्त नेतृत्व के साथ जा रही है. हमारे सभी नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं, यह नजर भी आ रहा है. पार्टी ने ब्लॉक स्तर से दावेदारी के आवेदन लिए हैं, यह पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया है. सरकार की जनकल्याणी योजनाओं का अच्छा प्रभाव है. हमारी फिर सरकार बनेगी.
जोधपुर में रविवार को देवासी समाज के महाकुंभ में भाग लेने आए विधानसभा के पूर्व उपमुख्य सचेतक रतन देवासी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कांग्रेस में चुनाव को लेकर पूरा संगठन सक्रिय है. कमेटियों ने काम शुरू कर दिया है. भाजपा की चार परिवर्तन यात्राओं के सवाल पर देवासी ने कहा कि इस बार बहुत देर हो चुकी है. यात्रा निकालने की परिपाटी बनाए रखनी है, इसलिए जतन कर रहे हैं. इसकी वजह भाजपा में सामूहिक नेतृत्व का अभाव है. इसी कारण से देरी हुई है. अब चार नेताओं को अलग-अलग जगह से लगा रहे हैं. भाजपा अपनी रणनीति में विफल हो चुकी है. सीएम के दावेदारों के चेहरे बढ़ रहे हैं.