राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओसियां में परिवर्तन यात्रा का हुआ अभूतपूर्व स्वागत, व्यक्तिगत नारे लगाने से संगठन ने जताई नाराजगी - ओसियां में परिवर्तन यात्रा का स्वागत करते लोग

भाजपा की परिवर्तन यात्रा देर शाम ओसियां पुहंची जहां लोगों ने यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया. हालांकि व्यक्तिगत नारे लगने से यात्रा के साथ चल रहे संगठन के पदाधिकारियो ने अपनी नाराजगी जताई. साथ ही लोगों से भाजपा के नारे लगाने की अपील की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 19, 2023, 12:04 PM IST

जोधपुर. जोधपुर जिले में सोमवार देर शाम को भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का प्रवेश हुआ. ओसियां कस्बे में अभूतपूर्व स्वागत किया गया. यहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए लेकिन सभा के दौरान नेताओं के व्यक्तिगत नारे लगाए जाने से संगठन के पदाधिकारी ने मंच से ही नाराजगी जताई. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह भाजपा की परिवर्तन यात्रा है किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है. इतना ही नहीं ओसियां के पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने खुद मंच से कहा कि मेरे नाम के नारे मत लगाइए. परिवर्तन यात्रा के वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हमें सभी को मान सम्मान करते हुए एक होकर चुनाव में शामिल होना है और भाजपा की सरकार बनानी है. पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि चुनाव हारने के बाद हम नेता घर बैठ जाते हैं अपने कारोबार संभालते हैं. लेकिन परेशान फील्ड का कार्यकर्ता होता है. इसलिए सभी को मिलकर चुनाव जीतना है. सभा को यात्रा के सहसंयोजक जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग अजमेर की विधायक अनीता भदेल प्रदेश महामंत्री जगबीर छाबा, शंभू सिंह खेतासर भैराराम सिवान महेंद्र सिंह भाटी और भोपाल सिंह भड़ला सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.

संगठन ने जताई नाराजगी :परिवर्तन संकल्प यात्रा की सभा में पूर्व विधायक भैराराम सियोल, शंभू सिंह खेतासर और महेंद्र सिंह भाटी के नाम के नारे बार-बार लगाते रहे. संचालन कर रहे पूर्व जिला अध्यक्ष भोपाल सिंह को एक बार कहना पड़ा कि यह किसी का व्यक्तिगत मंच नहीं है. इसलिए व्यक्तिगत नारे नहीं लगाएं अन्यथा 2018 वाली स्थिति होगी. शंभू सिंह खेतासर ने भी भाजपा के नारे लगाने का आह्वान किया. प्रदेश महामंत्री जगबीर छाबा ने साफ शब्दों में कहा कि जो मैं देख रहा हूं और जो मैंने पहले देखा है. वह स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है यहां कोई ऐसा नेता नहीं है, जो टिकट दे देगा. संगठन के लोग हैं इसलिए व्यक्तिगत नारेबाजी नहीं करें. यहां सोशल इंजीनियरिंग से ही जीत हो सकती है.

पढ़ें परिवर्तन यात्रा में बोले अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का काम कर रहे मुख्यमंत्री, राहुल गांधी पर भी बोला जुबानी हमला

आज यात्रा लोहावट, फलोदी क्षेत्र ने जाएगी :भाजपा के संकल्प यात्रा आज जोधपुर जिले में दूसरे दिन फलोदी और लोहावट और शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जाएगी। रात को फलोदी में विश्राम होगा। अगले दिन वापस शेरगढ़ होते हुए लूणी पहुंचेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details