जोधपुर.बीते 4 सितंबर को रामदेवरा से शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी की तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा के पहिए आज गुरुवार शाम को जोधपुर में थम जाएंगे. बिलाड़ा विधानसभा से भोपालगढ़ होते हुए परिवर्तन संकल्प यात्रा शाम को सरदारपुरा स्थित गांधी मैदान पहुंचेगी. जहां इसका आज समापन होगा. समापन सभा को संबोधित करने के लिए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वास शर्मा, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, यात्रा के संयोजक राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत सहित कई नेता आएंगे. परिवर्तन संकल्प यात्रा की अंतिम सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहे हैं. जोधपुर की तीनों विधानसभा सूरसागर, सरदारपुरा और जोधपुर शहर के कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है की तीसरी समापन यात्रा में भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल नहीं होंगी. बता दें कि मारवाड़ में वसुंधरा राजे की बड़ी संख्या में समर्थक हैं.
2574 किमी, 51 विधानसभा को साधा :रामदेवरा से शुरू हुई तीसरी परिवर्तन यात्रा के दौरान हर दिन आमसभा आयोजित की गई. कुल 50 आम सभाएं आयोजित हुई. 2574 किमी की यात्रा में 51 विधानसभा क्षेत्र से यात्रा निकाली गई जहां पर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई. इस तीसरी यात्रा से भाजपा ने जोधपुर संभाग की 33, नागौर की 10, अजमेर की 08, कुल 51 विधानसभा क्षेत्रों को साधने का प्रयास किया है.
पढ़ेंभाजपा की परिवर्तन यात्रा को हाड़ौती में जबरन रोकने की कोशिश, उत्तराखंड़ के CM धामी थे मौजूद