बीजेपी नेताओं ने स्वाभिमान रैली निकाल नए जिले बनाने का किया विरोध जोधपुर.जिले में प्रस्तावित फलोदी, जोधपुर उत्तर, दक्षिण नए जिलों के गठन में शेरगढ़, ओसियां विधानसभा क्षेत्र के गांव व तहसीलों को शामिल किए जाने की आशंका के चलते मंगलवार को भाजपा के पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ और पूर्व जिला अध्यक्ष भोपाल सिंह बड़ला की अगुवाई में जिला मुख्यालय पर स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया.
मंगलवार को जोधपुर सर्किट हाउस के सामने से रैली रवाना हुई. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और वहां पर जमकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई. इसके बाद पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल जिला प्रशासन से मिला और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने राजनीतिक लाभ के लिए यह विभाजन करना चाहते हैं. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.
पढ़ेंःभिवाड़ी या तिजारा को नहीं बनाया जिला, तो विधायक संदीप यादव ने RSRIBD से दिया इस्तीफा
उन्होंने कहा कि आज की स्वाभिमान रैली एक ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है. अगर सरकार नहीं मानी, तो बड़ा आंदोलन करेंगे. राठौड़ ने कहा कि शेरगढ़ की आत्मा जोधपुर में बसती है, लेकिन मुख्यमंत्री अपने हितों के लिए विभाजन करना चाहते हैं. उनके साथ आई सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने भी कहा कि वोटों की खातिर सरकार अगर जिलों का गठन करेगी, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
पढ़ेंःNew Districts in Rajasthan : सीएम गहलोत पर बरसे राठौड़, कहा- बिना हड्डी की जुबान से घोषणा कर रहे हैं
गौरतलब है कि सरकार ने राज्य में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की थी. जिसमें जोधपुर में फलोदी नया जिला बनाने के साथ-साथ जोधपुर उत्तर, दक्षिण जिला बनाया जाना प्रस्तावित है. शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र फलोदी और प्रस्तावित बालोतरा जिला के समीप है. ऐसे में आशंका बनी हुई है कि दोनों ने प्रस्तावित जिलों में इसके भाग जा सकते हैं. इसी तरह से ओसियां मूल जोधपुर से हटकर उत्तर और दक्षिण में बंट सकता है. इसलिए विरोध होने लगा है.