जोधपुर.भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव का कहना है कि धारा 370 और राम मंदिर हमारा मुद्दा है और रहेगा. उनसे पूछा गया कि 5 साल सत्ता में रहने के बाद भी कश्मीर में धारा 370 हटाने पर क्या किया गया, तो उनका कहना था कि हमने कब कहा था कि हम सारे काम 5 साल में ही कर देंगे.
हमने कभी यह नहीं बताया कि देश के सारे काम 5 साल में करने के लिए हम सक्षम हैं, उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में यह करेंगे अब हम यह कह रहे हैं. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने हमें कितनी ताकत दी है हमारे राज्य सभा में जरूरी मेजोरिटी नहीं है. अगर हम अभी करेंगे तो बाद में लोग बोलेंगे कि जल्दबाजी में यह फालतू करने की क्या जरूरत थी थोड़े दिन सरकार चलाओ और विश्वास दिलाओ.