राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चुनाव में अशोक गहलोत से हारे महेंद्र सिंह राठौड़ ने दिखाए तेवर, चीफ इंजीनियर को सिखाया 'राजधर्म' - महेंद्र सिंह राठौड़ ने दिखाए तेवर

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में सरदारपुरा से अशोक गहलोत से हारने वाले भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह राठौड़ ने बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर को तेवर दिखाए हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.

BJP leader Mahendra Singh Rathore viral video
भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह राठौड़

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2023, 8:15 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 10:20 PM IST

महेंद्र सिंह राठौड़ ने दिखाए तेवर

जोधपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में जीतने के बाद भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की सक्रियता के कई वीडियो समाने आ रहे हैं. रविवार को परिणाम के तुंरत बाद ओसियां के विधायक भैराराम सियोल का वीडियो आया, जिसमें वे कर्मचारियों को कार्रवाई की धमकी दे रहे थे. इसके बाद जयपुर से महंत बालमुकुंदाचार्य का वीडियो आया. यह दोनों जीते हुए विधायक थे. अब जोधपुर के सरदारपुरा से अशोक गहलोत से चुनाव हारने वाले भाजपा के प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ का वीडियो आया है, जिसमें वे अपने घर में बैठे बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर को तेवर दिखाते नजर आ रहे हैं.

महेंद्र सिंह राठौड़ वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि कान में जो कांग्रेस रूपी रूई डाल रखी है, निकाल लेना. चीफ इंजीनियर बनने के बाद जो एक वर्ग को संतुष्ट करने के लिए राममंदिर और जागरण में बिजली काटी है, अब भ्रम में मत रहना. राठौड़ ने अधिकारी को फोन पर इस बात का भी उलाहना दिया कि उन्होंने अल्पसंख्यक इलाकों का ज्यादा ध्यान रखा है. इस वीडियो पर राठौड़ की प्रतिकिया जानने के लिए कई बार संपर्क का प्रयास किया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुए.

पढ़ें:खुले में मीट बेचने पर सियासी बवाल: बालमुकुन्दाचार्य के एक्शन पर कांग्रेस विधायक जुबैर खान ने उठाए सवाल

वीडियो राठौड़ के घर का बताया जा रहा है. जिसमें वे बिजली विभाग के अधिकारी चारण से बात कर रहे हैं. राठौड़ उनसे साफ शब्दों में कह रहे हैं कि बहुत दिनों तक अल्पसंख्यक बाहुल्य खेतानाडी जैसे इलाकों में बिजली दे दी. अब ध्यान रखना. राठौड़ आगे कहते हैं कि यह मत समझना कि यह ट्रांसफर की धमकी है, लेकिन यह ध्यान रखना कि नौकरी के बाद से यहां अफसर बनकर जो धनसंग्रह किया है, अधिकारियों को खुश किया है.

पढ़ें:बाबू सिंह राठौड़ के बाद पूर्व विधायक भैराराम सियोल का ऑडियो वायरल, बोले- टिकट मैंने नहीं देवनानी और जोगेश्वर गर्ग ने काटे

उन्होंने कहा कि अब सरदारपुरा में सिर्फ राजधर्म का पालन करना होगा. आप फोन नहीं उठाते हैं जनप्रतिनिधि का. अपने सभी कर्मचारियों को कह देना. मेरा नंबर अपने हृदय में लिख लेना. राठौड फोन पर कहते हुए नजर आते हैं कि मेरा फोन तो उठाना ही है, लेकिन किसी भी कार्यकर्ता का फोन आए तो भी उठाना है. हर समस्या का तत्काल समाधान करने के लिए नीचे तक निर्देश दे देना और उनके रिश्तेदारों के आफिस में बैठना छोड़ दो, ठीक रहेगा.

Last Updated : Dec 5, 2023, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details