लोहावट (जोधपुर).राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश भर में चलाए जा रहे हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत लोहावट उपखंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया. यह विरोध प्रदर्शन जिला अध्यक्ष मनोहर पालीवाल के नेतृत्व में किया गया.
वहीं, प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. जिसके बाद उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. बता दें कि लोहावट विधानसभा के सभी पांचों मंडलों के कार्यकर्ताओं ने लोहावट उपखंड कार्यालय के आगे सांकेतिक धरना दिया.
इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जुलुस निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ज्ञापन में प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों की कर्ज माफी व बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा अपने घोषणा पत्र में किया था, लेकिन वो वादा सरकार भूल गई है. राज्य में पहली बार अपराधो में भारी वृद्धि हुई है.