राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी पार्षद प्रत्यशियों से मांगी दावेदारी - Former Minister Vasudev Devnani

जोधपुर में भारतीय जनता पार्टी ने भी नगर निगम चुनाव के लिए निगम क्षेत्र के सभी 100 वार्डों के लिए पार्षदों के दावेदारों के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं. वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री और जोधपुर चुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी ने इस आवेदन पत्र का विमोचन किया.

जोधपुर की खबर, Bharatiya Janata Party

By

Published : Oct 4, 2019, 5:56 PM IST

जोधपुर. नगर निगम के चुनाव के लिए कांग्रेस के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी कमर कस ली है. भाजपा ने भी निगम क्षेत्र के सभी 100 वार्डों के लिए पार्षदों के दावेदारों के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिया है. पूर्व शिक्षा मंत्री और जोधपुर चुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी ने इस आवेदन पत्र का विमोचन किया.

भाजपा ने भी पार्षद प्रत्यशियों से मांगी दावेदारी

बता दें कि आवेदन पत्र में कुल 30 बिंदुओं में दावेदार से जानकारियां मांगी गई है. जिसमें पूछा गया है कि जिस वार्ड से दावेदारी कर रहे हैं उसकी संरचना कैसी है और चुनाव लड़ने की योजना क्या है. जिसके आधार पर वे जीत का दावा कर रहे हैं.

वहीं, जोधपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष जगत नारायण जोशी ने बताया कि आवेदन पत्र वितरण करना शुरू कर दिया गया है. जब भरने का काम पूरा हो जाएगा तो जिला स्तर पर बनाई गई कमेटी इनकी स्क्रूटनी करेगी. इसके बाद पार्टी स्तर पर भी सर्वे कर जिताऊ प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाएगा.

पढ़ें- आरसीए चुनाव : राम प्रकाश चौधरी ने लगाए धांधली के आरोप, रामपाल शर्मा ने कहा - नियमानुसार चल रही है प्रक्रिया

इधर पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने 10 माह में प्रदेश का बंटाधार कर दिया है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी आगामी सभी 51 नगर निकायों के चुनाव में जीत दर्ज करेगी. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी का वर्तमान में जोधपुर नगर निगम में कब्जा है और वह इसे नियंत्रण रखना चाहेगी, लेकिन इस बार चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिष्ठा भी जुड़ी हुई है. ऐसे में भाजपा को खासी मशक्कत करनी पड़ेगी.

इतना ही नहीं सरकार ने जोधपुर नगर निगम क्षेत्र में परिसीमन करवाकर वार्डों की संख्या 65 से बढ़ाकर 100 कर दी है. ऐसे में पार्टी को ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ेगी. जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने भी 2 दिन पहले ही दावेदारों से आवेदन पत्र मांगे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details