जोधपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को 49 साल के हो गए. राहुल हाल ही में केरल के वायनाड से सांसद चुने गये हैं. बुधवार को जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश में कई जगहों पर केक काट कर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया. तो वहीं जन्मदिवस के अवसर पर जोधपुर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बेहद अनोखे तरह से जन्मदिन मनाया.
जहां सारे जगहों पर राहुल गांधी के नाम के केक काट कर जन्मदिन मनाई गयी तो वहीं जोधपुर में कांग्रेस और NSUI कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण करके राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया. एनएसयूआई के राष्ट्रीय स्तर से जारी कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय परिसर में राहुल गांधी के जन्मदिवस पर पौधारोपण किया.