राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहर में पौधरोपण कर NSUI कार्यकर्ताओं ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन - राजस्थान खबर

जोधपुर में NSUI कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन अनोखे ढंग से मनाया. इस दौरान केक तो काटा ही गया साथ ही पौैधारोपण कर लोगों को संदेश पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी द्वारा काम करने के मंत्र को आगे बढ़ाने का प्रण लिया.

शहर में पौधरोपण कर NSUI कार्यकर्ताओं ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

By

Published : Jun 19, 2019, 6:00 PM IST

जोधपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को 49 साल के हो गए. राहुल हाल ही में केरल के वायनाड से सांसद चुने गये हैं. बुधवार को जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश में कई जगहों पर केक काट कर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया. तो वहीं जन्मदिवस के अवसर पर जोधपुर में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बेहद अनोखे तरह से जन्मदिन मनाया.

जहां सारे जगहों पर राहुल गांधी के नाम के केक काट कर जन्मदिन मनाई गयी तो वहीं जोधपुर में कांग्रेस और NSUI कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण करके राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया. एनएसयूआई के राष्ट्रीय स्तर से जारी कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय परिसर में राहुल गांधी के जन्मदिवस पर पौधारोपण किया.

शहर में पौधरोपण कर NSUI कार्यकर्ताओं ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

इसके बाद कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के नाम लिखा केक भी काटा और एक दूसरे को खिलाया. जोधपुर जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष दिनेश परिहार ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हमारे प्रेरणा स्रोत हैं और उनके बताए पद चिन्हों पर कार्यकर्ता हमेशा चलते रहेंगे.

कार्यकर्ताओं ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अलावा शहर के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी पौधरोपण किया. एनएसयूआई के अलावा कांग्रेस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी राहुल गांधी के जन्मदिवस पर केक काटा और एक दूसरे को बधाइयां दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details