राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिलाड़ा: NSUI विद्यार्थियों का धरना-प्रदर्शन, बिना परीक्षा प्रमोट करने को लेकर सौंपा ज्ञापन - भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय

राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना के कारण कॉलेज के वित्तीय सत्र की शेष परीक्षाएं 15 जुलाई से करवाने की घोषणा की गई है. जिसकी कॉलेज के विद्यार्थी विरोध कर रहे हैं. इस कड़ी में बिलाड़ा महाविद्यालय के सामने भी बुधवार को विरोध प्रदर्शन हुआ.

jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  बिलाड़ा में धरना प्रदर्शन,  Bilara NSUI students, जोधपुर की खबर
विद्यार्थियों का धरना-प्रदर्शन

By

Published : Jun 24, 2020, 10:24 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर).कोरोना काल के कारण राजस्थान के कॉलेजों में वित्तीय वर्ष की परीक्षाएं सपन्न नहीं हो पाई थी. लॉकडाउन हटने के बाद सरकार ने 15 जुलाई से शेष परीक्षाएं करवाने के बाद छात्रों को अगले सत्र में प्रवेश देने की घोषणा की थी. जिसके बाद कई छात्र संगठन इसका विरोध कर रहे हैं.

NSUI विद्यार्थियों का प्रदर्शन

बता दें कि बुधवार को बिलाड़ा ब्लाक छात्र संगठन NSUI के विद्यार्थियों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बिना परीक्षा लिए अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य और उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ेंःजोधपुरः कोरोना के 40 नए पॉजिटिव केस आए सामने, कुल 38 मौतें

ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुनसिंह बोचावत ने बताया कि समस्त छात्रों की मुख्य मांग है कि बिना परीक्षा दिए सभी को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए. साथ ही अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को 10% प्रतिशत बढ़ाकर प्रमोट करें. बिलाड़ा छात्रसंघ अध्यक्ष मादाराम मेघवाल ने कहा कि एनएसयूआई हमेशा से छात्र हितों की लड़ाई के लिए तत्पर रही है और आगे भी छात्र हितों के लिए कार्य करती रहेगी.

धरना-प्रदर्शन के दौरान उपाध्यक्ष ज्योति चौहान, महासचिव मनीष प्रजापत, NSUI उपाध्यक्ष सवाई देवासी, दयाल देवासी, महासचिव सुमेर सैनी, तूफान जावा, गणपत सीरवी, हरीश मेहरा, महावीर कड़ेला, नरेंद्र सोडा, विकाश पंवार, खुशबू , अशोक सीरवी, चेतन प्रकाश आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details