राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident In Jodhpur : तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, दो लोगों की मौत, एक घायल - ट्रक में घुसी कार

जोधपुर के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार कार एक ट्रक में पीछे से टकरा गई. हादसे में एक व्यवसायी और मैनेजर की मौत हो गई. वहीं, व्यवसायी का बेटा घायल है.

Big Road Accident In Jodhpur
ट्रक में घुसी कार, व्यवसायी और मैनेजर की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 13, 2023, 8:32 PM IST

जोधपुर. जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई. हादसे में व्यवसायी व उसके मैनेजर की मौत हो गई, जबकि व्यवसायी का बेटा घायल हो गया. जिसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शेखाला चौकी प्रभारी एएसआई मांगीलाल सांखला ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे देड़ा गांव के पास तेज रफ्तार एसयूवी कार पत्थर से भरे ट्रक में पीछे जा टकराई. हादसे में जोधपुर के पावटा क्षेत्र निवासी मनोज कांकरिया और मैनेजर ईश्वर मेड़तिया की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक की मृतक मनोज कांकरिया के बेटे ऋतिक कांकरिया के रूप में शिनाख्त हुई. घायल को मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया है.

Road Accident in Barmer : कार, ट्रेलर और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, एक महिला घायल

बिजनेस टूर पर जा रहे थे जैसलमेर : पुलिस ने बताया कि व्यवसायी मनोज कांकरिया अपने बेटे और मैनेजर के साथ बिजनेस टूर पर जैसलमेर जा रहे थे. जोधपुर से करीब 90 किलोमीटर दूर जैतसर गांव के पास देड़ा गांव की सरहद पर पेट्रोल पंप के पास ऋतिक तेज गति से चल रही कार को ओवरटेक करना चाह रहा था, लेकिन कार को नियंत्रित नहीं कर पाया. ऐसे में कार आगे चल रही पत्थरों से भरे ट्रक में घुस गई. इस घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. आगे बैठे मनोज कांकरिया और पीछे बैठे ईश्वर मेड़तिया का शव कार में फंस गया था, जिसे मुश्किल से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया. वहीं, मृतक मनोज कांकरिया के बेटे ऋतिक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. उसका मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद कांकरिया परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details