भोपालगढ़ (जोधपुर). नागरिकता संशोधन कानून पारित होने के बाद देशभर में उपजे तनाव के बीच रविवार को जयपुर में सीएम अशोक गहलोत की ओर से शांति मार्च निकाला गया. जिसकों सुबह 11 बजे सीएम ने अलबर्ट हॉल से रवाना किया. इस दौरान जोधपुर के भोपालगढ़ ब्लॉक से बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने, पूर्व जिला प्रमुख मुन्नीदेवी गोदारा की अगुवाई में जयपुर जाकर शांति मार्च में भाग लिया.
भोपालगढ़ से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जयपुर जाकर CAA शांति मार्च में लिया भाग - भोपालगढ़ कांग्रेसी कार्यकर्ता खबर
जयपुर में शनिवार को नागरिकता कानून को लेकर हो रहे शांति मार्च में भोपालगढ़ से बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जयपुर जाकर मार्च में भाग लिया. इन कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला प्रमुख मुन्नीदेवी गोदारा की अगुवाई में मार्च में भाग लिया.
पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : 'एकता रैली' को DGP दिलबाग सिंह ने दिखाई हरी झंडी
वहीं भोपालगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने बताया कि जयपुर में राज्य स्तरीय नागरिकता कानून को लेकर शांति मार्च मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर हुआ. जिसमें जोधपुर जिले और भोपालगढ़ ब्लॉक से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ आमजन ने भाग लेते हुए शांति मार्च निकाला. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर देशभर में आग लगी हुई है. यह क़ानून व्यवहारिक नहीं है और यह लागू नहीं हो सकता.