राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ के आसोप में पानी की सप्लाई की गई दुरुस्त - jodhpur news

भोपालगढ़ के आसोप कस्बे में पिछले 3 माह से पानी की समस्या थी. ऐसे में ग्रामीणों ने सहायक अभियंता को अपनी समस्या बताई. जिसके बाद सहायक अभियंता ने मौका निरीक्षण कर व्यवस्था को सुधारवाया है.

भोपालगढ़ न्यूज़ , जोधपुर न्यूज़ , सहायक अभियंता ने किया निरिक्षण , 3 से परेशान ग्रामीण , भोपालगढ़ में पानी की समस्या , jodhpur news, bhopalgarh news
पानी की सप्लाई व्यवस्था सुधरी

By

Published : Apr 26, 2020, 3:03 PM IST

Updated : May 24, 2020, 2:02 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). उपखंड क्षेत्र के आसोप ग्राम में जलदाय विभाग कि पानी सप्लाई को लेकर क्षेत्रीय नागरिकों में भारी रोष था. आसोप ग्राम के अनेक वार्ड, मौहल्ले में पानी की सप्लाई पिछले तीन माह से बन्द थी. जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन जलदाय विभाग सप्लाई कर्मचारी ने ग्रामीणों कि शिकायत नहीं सुनी. जिसके बाद पानी की सप्लाई नहीं होने से ग्रामीणों ने आखिरकार कनिष्ठ अभियंता जयनारायण मेहरा और सहायक अभियंता भोपालगढ हनुमानराम चौधरी को अपनी समस्या बताई.

पानी की सप्लाई व्यवस्था सुधरी

ये पढ़ें-VIRAL VIDEO: जोधपुर से 29 कोरोना संदिग्ध को पीपाड़ भेजा, विरोध हुआ तो दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा

जिसके बाद सहायक अभियंता तुरंत अपनी टीम के साथ आसोप कस्बे पहुंचे और सभी जगहों में पानी की सप्लाई का निरिक्षण किया. जिसके बात अभियंता ने पाइप लाइन के सभी लीकेज को ठीक करवाया और चैत्र में पानी की समुचित व्यवस्था ठीक करने का काम शुरू किया. वहीं इस दौरान राजपूत, कुम्हार, नाथ, मदेरणा कॉलोनी के मौहल्लो सहित सम्पूर्ण आसोप क्षेत्र का सहायक अभियंता हनुमानराम चौधरी ने निरीक्षण किया और सभी घरों में पानी की पूरी व्यवस्था करवाई गई.

Last Updated : May 24, 2020, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details