राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ : 'गांव की सरकार' चुनने के लिए चुनाव तारीख का इंतजार कर रहे मतदाता - भोपालगढ़ पंचायत चुनाव

उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक भोपालगढ़ पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच चुनावों पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में अब प्रत्याशियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मतदाताओं में भी पंचायत चुनाव को आगे करने को लेकर रोष है.

भोपालगढ़ पंचायत समिति,  Bhopalgarh Panchayat Samiti
भोपालगढ़ पंचायत समिति

By

Published : Jan 16, 2020, 9:54 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). राज्य निर्वाचन आयोग ने उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक भोपालगढ़ पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच चुनावों पर रोक लगा दी है. जिसके बाद अब दावेदार इस परेशानी में हैं, कि आखिर उनके चुनाव कब होंगे और कब तक वो मतदाताओं की मान-मनुहार करेंगे.

ऐसे में इन प्रत्याशियों को मानसिक के साथ आर्थिक दबाव भी झेलना पड़ रहा है. मतदाताओं के बीच पंचायत चुनाव को आगे करने को लेकर विरोध है. मतदाताओं का कहना है, कि अब उम्मीदवारों का मनोबल भी कम हो रहा है.

पढ़ें- टिड्डी नियंत्रण को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की प्रधानमंत्री से प्रदेश के हाल देखने की मांग

बता दें, कि भोपालगढ़ की 27 ग्राम पंचायतों के लिए 22 जनवरी को मतदान की घोषणा की गई थी. जिसके चलते गांव की सरकार का चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया था. लेकिन अचानक चुनाव कार्यक्रम स्थगित होते ही उम्मीदवारों के हाथ-पांव फूल गए हैं. अब उम्मीदवारों को नई तारीखों के ऐलान का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details