राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी ने वैलनेस सेंटर प्रभारियों की बैठक ली, दिए आवश्यक निर्देश

जोधपुर के भोपालगढ़ कस्बे में कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए उपखंड अधिकारी ने वैलनेस सेंटर प्रभारियों की बैठक ली. बैठक में ग्राम पंचायतों में वैलनेस सेंटर पर काम करने को लेकर जानकारी दी. साथ ही लोगों को लॉकडाउन की जानकारी देने को लेकर निर्देश दिए.

meeting of wellness center in-charge, भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी की बैठक, वैलनेस सेंटर प्रभारियों की बैठक
उपखंड अधिकारी ने वैलनेस सेंटर प्रभारियों की बैठक ली

By

Published : Apr 8, 2020, 6:53 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे के पंचायत समिति परिसर के सभागार भवन में बुधवार को उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने क्षेत्र के सभी नोडल प्रभारी पीईईओ वैलनेस सेंटर प्रभारियों की बैठक ली. बैठक में उन्हें देशव्यापी कोरोना वायरस की महामारी से आमजन को बचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए पाबंद किया.

ये पढ़ेंःETV BHARAT पर जानिए क्या होता है 'लॉकडाउन', 'कर्फ्यू' और 'महा कर्फ्यू' में अंतर...

विकास अधिकारी प्रदीप धनदे ने बताया कि बैठक को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने कहा कि वैलनेस सेंटर से जारी डाटा और उपखंड कार्यालय से जारी सूची में अंतर को खत्म करना है. इसके लिए सभी सरकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी शत-प्रतिशत ईमानदारी से निभाते हुए अपने मुख्यालय पर ही रहें. वैलनेस सेंटर पर रहने वाले नागरिकों के लिए समुचित व्यवस्थाएं बनाए रखें.

साथ ही उपखंड अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत में संबंधित पीईईओ अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को कोरोना वायरस को लेकर 24 घंटे अलर्ट रहने के लिए तैयार करें. ग्राम पंचायतों में 24 घंटे कोर ग्रुप कंट्रोल रूम में कर्मचारी कोरोना वायरस संबंधी सूचनाओं की जानकारी रखने को लेकर भी नोडल प्रभारी और पीडीईओ वेलनेस सेंटर प्रभारी को जानकारी दी.

ये पढ़ेःजोधपुर: कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में अब डोर टू डोर होगी जरूरी सामान की सप्लाई, नंबर की लिस्ट चस्पा

इस दौरान बैठक में तहसीलदार नवलराम मीणा, नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहरलाल मीणा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश डुडी, अलपुराम टांक, राजूराम खदाव, कैलाश सांगवा, पुखराज प्रजापत सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details