राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज 2 बजे से भोपालगढ़ एसपीएम कॉलेज में विद्यार्थी परामर्श ब्यूरो समिति की कार्यशाला होगा आयोजित - Discussion of jobs and opportunities

जोधपुर के भोपालगढ़ में एसपीएम राजकीय महाविद्यालय भोपालगढ़ में शनिवार को विद्यार्थी परामर्श ब्यूरो समिति की कार्यशाला आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम में राजस्थान लोक सेवा आयोग से नव चयनित सहायक आचार्यगण द्वारा भी मोटिवेट किया जाएगा और अपने विषय के बारे में आने वाले जॉब और अवसरों की चर्चा की जाएगी.

workshop held in SPM college, विद्यार्थी परामर्श ब्यूरो समिति की कार्यशाला आयोजित
एसपीएम कॉलेज में विद्यार्थी परामर्श ब्यूरो समिति की कार्यशाला आयोजित

By

Published : Dec 21, 2019, 10:24 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).एसपीएम राजकीय महाविद्यालय भोपालगढ़ में विद्यार्थी परामर्श ब्यूरो समिति की कार्यशाला धर्मेंद्र डूकिया (उपाधीक्षक पुलिस, भोपालगढ़) एवं हरेंद्र मूड (नायाब तहसीलदार), ओमप्रकाश बेनीवाल (ब्रांच मैनेजर,आई सी आई सी आई बैंक, भोपालगढ़) की अध्यक्षता में शनिवार 21 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

ब्यूरो की संयोजक डॉ. दीपमाला गहलोत और सदस्य भेराराम बेनीवाल ने बताया कि इस कार्यशाला में प्लेसमेंट से संबंधी, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में और आर ए एस, पटवार, शिक्षक, डॉक्टर, आर जे एस, जे एल ओ सहित विभिन्न भर्तियों की जानकारी दी जाएगी.

एसपीएम कॉलेज में विद्यार्थी परामर्श ब्यूरो समिति की कार्यशाला आयोजित

कार्यक्रम में राजस्थान लोक सेवा आयोग से नव चयनित सहायक आचार्यगण द्वारा भी मोटिवेट किया जाएगा और अपने विषय के बारे में आने वाले जॉब और अवसरों की चर्चा की जाएगी. समस्त विद्यार्थी जिनको एक लक्ष्य तय करके किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनी है. वह छात्र-छात्रा इस कार्यशाला में अवश्य भाग लें.

पढ़ेंः बीजेपी के प्रदर्शन में नाराज वसुंधरा राजे ने मंच पर चढ़ने से किया मना, आखिर क्यों?

इस कार्यक्रम में कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य संजय जैन, मलकीयत सिंह, डॉ रामेश्वर लाल, डॉ धर्मवीर जानु, जगदीश जाट, रामकिशोर जांगिड़,इंदु गहलोत, भारमल गुरु,नमोनारायण मीणा, अशोक कुमार तानन,महेंद्र जलवानिया, महिपाल चौधरी आदि उपस्थित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details