भोपालगढ़ (जोधपुर). देश के कई हिस्सों में टिड्डियों का आतंक जारी है. एक तरफ तो कोरोना का कहर, वहीं दूसरी तरफ टिड्डियों के हमले से प्रशासन और सरकार चिंतित है. टिड्डी दलों पर काबू पाने के लिए प्रशासन की तरफ से लगातार कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन अब राज्य सरकार की मदद करने के लिए केंद्र सरकार भी सामने आई है. अब टिड्डियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार भारतीय वायुसेना की मदद ले रही है.
इसी कड़ी में भोपालगढ़ कस्बे सहित उपखण्ड क्षेत्र के बिरानी, रूदिया और हिरादेसर आदि गांवों में आए टिड्डी दल पर नियंत्रण करने के लिए गत बुधवार को पहली बार निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया गया था. इस दौरान टिड्डी दल के पड़ाव स्थलों पर हेलीकॉप्टर से कीटनाशक घोल का छिड़काव किया गया. इसके बाद क्षेत्रीय विधायक पुखराज गर्ग और उपजिला कलेक्टर सुखाराम पिण्डेल ने भी इन गांवों का दौरा कर फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया.
इस दौरान किसानों ने विधायक को अपनी समस्याएं बताई. वहीं विधायक गर्ग ने सरकार से किसानों के लिए हर समय हेलीकॉप्टर की व्यवस्था उपलब्ध करवाकर तुरंत टिड्डी दल पर नियंत्रण करवाने की भी मांग रखी. बता दें कि भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में पिछले एक माह से किसानों ने कपास के साथ ही खरीफ की फसल बाजरा, मूंग, तिलहन की बुवाई की थी. लेकिन हजारों की संख्या में आए टिड्डी दल ने किसानों की मेहनत को चौपट कर दिया था.