राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: भोपालगढ़ MLA पुखराज गर्ग ने स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा सामग्री खरीदने के लिए दिए 5 लाख - कोरोना वायरस

जोधपुर के भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सामग्री की व्ववस्था के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक पुखराज गर्ग ने 5 लाख रुपये दिए है. इससे पहले भी उन्होंने एक लाख रुपये दिए थे.

Jodhpur News, विधायक पुखराज गर्ग
विधायक पुखराज गर्ग ने दिए 5 लाख रुपये

By

Published : Mar 30, 2020, 2:18 PM IST

जोधपुर. जिले के भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सामग्री की व्ववस्था के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक पुखराज गर्ग ने 5 लाख रुपये दिए है. इससे पहले भी उन्होंने एक लाख रुपये दिए थे.

कोरोना वायरस के संक्रमण के होने वाली महामारी से सुरक्षित रखने के लिए विधायक पुखराज गर्ग ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए ये राशि अपने विधायक कोष से जारी करने के लिए अनुशंषा जोधपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भेजवाई है.

पढ़े:लॉकडाउन: डीजीपी ने राजधानी में कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का किया दौरा

विधायक पुखराज गर्ग ने बताया कि भोपालगढ़ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आसोप के लिए 2 लाख 25 हजार रुपये, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावड़ी और बनाड़ के लिए 1 -1 लाख रुपये के साथ ही कोसाना, खांगटा, रतकुड़िया और साथीन के उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए 75 हजार दे रहे हैं. विधायक पुखराज गर्ग ने एन 95 मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई किट, सर्जिकल मास्क और वेन्टीलेटर जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के लिए कहा है.

बता दें कि भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने पहले एक लाख रुपये दिए थे और ग्रामीणों को निशुल्क मास्क वितरण करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भी लिखा था. लेकिन, बताया जा रहा है कि जोधपुर के जिला कलेक्टर ने कोई भी चिकित्सा सामग्री भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नहीं पहुंचवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details