भोपालगढ़ (जोधपुर).प्रदेश की सबसे बड़ी 3 ग्राम पंचायतों में शामिल भोपालगढ़ ग्राम पंचायत है, लेकिन भोपालगढ़ नगरपालिका नहीं बन पा रही है. भोपालगढ़ ग्राम पंचायत को पिछले 7 साल में दो बार सरकार ने नगर पालिका बनाने की घोषणा की, लेकिन यह महज घोषणा ही रह गई. अब साल 2020 में यहां ग्राम पंचायत के सरपंच और वार्ड पंच के ही चुनाव होंगे. जिससे क्षेत्रवासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.
पंचायत चुनाव को लेकर भोपालगढ़ ग्राम पंचायत में 39 वार्ड बनाए गए हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की सरकार के प्रथम सालगिरह के अवसर पर एक बार फिर भोपालगढ़ को नगरपालिका बनाए जाने की मांग पुरजोर तरीके से उठी, लेकिन पूरी नहीं हुई. कस्बे की आबादी करीब 50 हजार है. भोपालगढ़ ग्राम पंचायत में करीब 15 हजार मतदाता हैं. ऐसे में भी भोपालगढ़ नगरपालिका नहीं बन पाई.
यह भी पढ़ें. जोधपुर: राष्ट्रीय युवा दिवस पर रन फॉर यूथ मैराथन दौड़ का आयोजन
भोपालगढ़ ग्राम पंचायत को पिछले 7 साल में दूसरी बार एक बार कांग्रेस की गहलोत सरकार में 2013 में नगर पालिका बनाने की घोषणा हुई. दूसरी बार 6 मार्च 2018 को वसुंधरा राजे ने विधानसभा में बजट अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान जवाब देते हुए भोपालगढ़ ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अब एक बार फिर भोपालगढ़ की जनता की मंसूबों पर नगर पालिका नहीं बनने से पानी फिरता नजर आ रहा है.