भोपालगढ़ (जोधपुर).भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 15 अलग-अलग बसों के माध्यम से कांग्रेसी कार्यकर्ता पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी के आह्वान पर दिल्ली में 14 दिसंबर को होने वाली रामलीला मैदान में रैली में भाग लेने के लिए भोपालगढ़ से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ के हरी झंडी दिखाने पर रवाना हुए.
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से देश बचाओ रैली 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित की जा रही है. उसको लेकर भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 15 बसों के माध्यम से पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ता रवाना हुए.