भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले केभोपालगढ़ कस्बे में सरसों एवं चने की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए भोपालगढ़ को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड ने शुक्रवार को खरीद केंद्र की शुरुआत की है. कस्बे के तहसील रोड पर स्थित भोपालगढ़ को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी में बने इस खरीद केंद्र का शुभारंभ मार्केटिंग चेयरमैन भंवरलाल जलवानिया की अध्यक्षता में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपाली सोनी ने दीप प्रज्वलित करके किया.
मार्केटिंग सोसायटी के लेखापाल सुखदेव रलिया ने बताया कि, भोपालगढ़ को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड ने सरसों की 4 हजार 425 रुपए प्रति क्विंटल और चने की 4 हजार 875 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद शुरू की है. वहीं, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपाली सोनी ने बताया कि, एक काश्तकार से अधिकतम एक बार में 40 क्विंटल सरसों और चना खरीदा जाएगा. किसान अपनी फसल एफएक्यू के अनुसार साफ करके लाएं. इस बार किसानों की खरीद का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खातों में किया जाएगा.