भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र के बस स्टैंड रोड पर जलजमाव के कारण राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है. बारिश के कारण 10 दिनों से यहां पर रोड पर पानी भरा हुआ है. मंगलवार रात तेज बरसात के बाद सड़क का गंदा पानी दुकानों में घुस गया जिससे दुकानदारों के काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने जिम्मेदार अफसरों से मामले की शिकायत भी की लेकिन ध्यान नहीं दिया गया.
ठेकेदार की लापरवाही के चलते रोड पर नाला निर्माण नहीं करवाने से क्षेत्र में बरसात का पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है. 10 दिन पहले हुई बारिश का पानी अब तक यहां सड़कों पर भरा हुआ है. मंगलवार की रात एक बार फिर हुई बारिश से स्थानीय भोपालगढ़ बस स्टैंड के हालात खराब हो गए हैं. निकासी व्यवस्था के अभाव में बरसाती पानी बस स्टैंड से लेकर जैन स्कूल तक एवं पंचायत समिति रोड की सड़क के किनारे जमा हो गया. यहां की 100 से अधिक दुकानों में भी पानी घुस गया है जिससे दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.