भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र और मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी ब्लॉक भोपालगढ़ के अंतर्गत कोसाना ग्राम में मिले कोरोना पॉजिटिव को लेकर सिंधीपुरा स्थित मदरसे में 34 लोगों के सैंपल शनिवार को लिए गए.
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉक्टर दिलीप चौधरी ने बताया कि सिंधीपुरा स्थित मदरसे में रखे गए 28 जमातियों सहित उनके संपर्क में आए 6 अन्य लोगों के सैंपल टीम की ओर से लिए गए. चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से कुल 34 सैंपल लिए गए. बता दें कि चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अब्दुल गफ्फार के निर्देशन में लेब टेक्नीशियन महिपाल सारण आसोप सीएचसी और चोखाराम रणसी ग्राम पीएचसी की ओर से सैम्पल लिए गए. पहली बार चिकित्सा टीम की ओर से ग्रामीण स्तर पर सैंपलिंग का कार्य किया गया.