जोधपुर.प्रदेश में दलितों के साथ हो रहे अत्याचारों के विरोध में शनिवार को भीम आर्मी सेना ने जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदेश सरकार के विरोधी नारेबाजी की गई. भीम सेना का कहना है कि राजस्थान में दलितों के साथ मर्डर, बलात्कार, लूट जैसी वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही और सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दलितों के साथ हो रहे अत्याचारों के बारे में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, जिसके चलते शनिवार को भीम आर्मी सेना की ओर से जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
भीम आर्मी सेना के जिलाध्यक्ष ने बताया कि दलितों के वोट से ही अशोक गहलोत मुख्यमंत्री के पद पर बैठे हैं, और वे दलितों की समस्या का समाधान नहीं कर रहे, अगर आने वाले समय में दलितों के साथ हो रहे अत्याचारों में कमी नहीं आई तो भीम आर्मी सेना की ओर से उग्र आंदोलन और प्रदर्शन किया जाएगा.