जोधपुर.केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) में इन दिनों बेर की फसल लहलहा रही है. बीते साल अच्छी बारिश के कारण इस बार बेर से लदे पेड़ों की डालें जमीन छू रही हैं. काजरी के वैज्ञानिकों का मानना है कि इस बार संस्थान में अच्छी फसल हुई है, ऐसे में जो किसान बेर की खेती कर रहे हैं उनको मुनाफा भी अच्छा होगा. खास बात यह है कि बेर नगदी फसल है. पेड़ से फल उतरते ही बाजार में बिकने के लिए पहुंच जाते हैं.
खास कर काजरी के गोला बेर की डिमांड सबसे ज्यादा होती है. इसके अलावा इन दिनों काजरी में बेर की नई किस्म 'कश्मीरी एपल' भी तैयार किए जा रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में लाल बेर का स्वाद भी लोग ले सकेंगे. प्रधान वैज्ञानिक पीआर मेघवाल बताते हैं कि बेर ऐसी फसल है जिसे शुरुआत में तीन साल पानी देने के बाद पूरी तरह से बारिश के भरोसे छोड़ दिया जाता है. बारिश के पानी से ही यह फसल आसानी से प्राप्त की जा सकती है. शुष्क क्षेत्रों में रहने वाले किसानों के लिए बेर की खेती काफी फायदेमंद होती है. काजरी में अब तक 42 किस्म के बेर का उत्पादन किया जा चुका है.
पढ़ें.Red Radish Farming: जोधपुर में पहली बार हुई लाल मूली की खेती, किसान के 4 साल की मेहनत का परिणाम
गोला बेर सबसे पहले पहुंचते हैं बाजार में
संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक पीआर मेघवाल की माने तो सामान्यत: बेर की फसल जनवरी से मार्च तक होती है, लेकिन हमारे संस्थान की ओर से तैयार की गई फसल में गोला बेर दिसंबर में ही आने लगती है. बाजार में जो बेर जल्दी आते हैं उसके दाम भी अच्छे मिलते हैं. स्वाद में भी यह गोला बेर बेजोड़ है. इस गोला फल के अलावा सेव, कैथली, छुहारा, दण्डन, उमरान, काठा, टीकड़ी, इलायची और थाई एपल जनवरी से मार्च तक किसान खेतों से उतारकर बाजार में बेचते हैं. वे बताते हैं कि पश्चिमी राजस्थान में एक हजार एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में किसान बेर की खेती करते हैं. इसके अलावा अलवर, जयपुर, अजमेर और अन्य जिलों में भी बेर का उत्पादन किया जा रहा है.