सड़क पर दौड़ते विधायक बलजीत यादव पहुंचे लूणी जोधपुर.प्रदेश की सरकारी नौकरियों में राजस्थान के युवाओं को ही मौका दिए जाने, पेपर लीक की घटनाओं पर लगाम लगाने और अब तक के मामलों में शामिल बड़े नामों पर कार्रवाई की 14 मांगों संग बलजीत यादव अनोखा आंदोलन कर रहे हैं. बुधवार को वह जिले के लूणी कस्बे पहुंचे और यहां पर काले कपड़ों में अपनी मांगों को लेकर दौड़ लगाई. उनके साथ युवाओं की टोली भी निकली. कई जगहों पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत भी किया.
यादव ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में काले कपड़े पहन कर दौड़ने का संकल्प ले रखा है. जिसके तहत वे इन दिनों पश्चिमी राजस्थान में हैं. लूणी के बाद वो दोपहर को बिलाड़ा पहुंचे वहीं शाम को भोपालगढ़ विधानसभा मुख्यालय पर दौड़ेंगे. अब तक वो 20 विधानसभा कवर कर चुके हैं. 16 फरवरी से उन्होंने इसका आगाज रामदेवरा से किया था.
कार्यालय न होने पर हैरान-बलजीत यादव बुधवार को जब लूणी कस्बे में पहुंचे लोगों से बात की तो लोगों ने उन्हें समस्याएं बताईं. बताया कि लूणी विधानसभा और उपखंड मुख्यालय है लेकिन हमारा पंचायत समिति कार्यालय ही कस्बे में नहीं है. कार्यालय जोधपुर में संचालित हो रहा है. स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुन यादव ने कहा कि बहुत अचरज का विषय है कि आजादी के 75 साल बाद भी एक उपखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति कार्यालय नहीं है. उन्होंने दावा किया कि वो यहां के लोगों की मांग विधानसभा में उठाएंगे. कहा- लोगों को अपने काम के लिए जोधपुर जाना पड़ता है जो यह सरासर गलत है. अधिकारियों को यहां बैठना चाहिए.
पढ़ें-सीएम के गृह जिले में काले कपड़े पहन दौड़ लगाते दिखे निर्दलीय विधायक, ये है मामला
सरकार को समर्थन लेकिन सुनवाई नहीं-बलजीत यादव बहरोड़ से निर्दलीय विधायक हैं. उन्होंने गहलोत सरकार को अपना समर्थन भी दे रखा है. जब 2020 में कांग्रेस में बगावत का बिगुल फूंका गया था तो राजनैतिक संकट गहराया था उस दौरान यादव गहलोत के साथ खड़े रहे थे. लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि बलजीत यादव की मांगों को लेकर सरकार ने अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. यही कारण है कि वे अब प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर काले कपड़े पहन कर दौड़ रहे हैं. लोगों की मांगों को उठाने के साथ ही सरकार को चुनौती भी देते दिख रहे हैं.