भोपालगढ़ (जोधपुर).बिलाड़ा पंचायत समिति के कालाऊना गांव में दोपहर को श्मशान भूमि पर दाह संस्कार के दौरान मधुमक्खियों के हमले से करीब 60 लोग घायल हो गए. एकाएक मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.
भोपालगढ़ में दाह संस्कार के दौरान मधुमक्खियों का हमला इस दौरान 6 लोग मधुमक्खियों के हमले से बेहोश हो गए. वहीं कई लोग झाड़ियों के पीछे दुबके बैठे रहे. बाद में मधुमक्खियां शांत हुईं तो लोग निकलकर आए.
घटनास्थल पर मौजूद उदलियावास गोशाला अध्यक्ष जगदीश गौड़ अपनी कार में जख्मी लोगों को लेकर उपचार के लिए उदलियावास और कालाऊना गांव के चिकित्सकों के पास लेकर गए.
यह भी पढ़ें- Special : यहां भलाई की 'भींत' बनी 'शो रूम'...जानिए पूरी खबर
चिकित्सक की ओर से मधुमक्खियों के डंक से जख्मी लोगों का उपचार किया गया. कालाऊना गांव में गजेसिंह बलुदिंया का निधन हो गया था, जिनके अतिम संस्कार में ग्रामीण शामिल हुए थे. कई लोगों के शरीर में मधुमक्खी के डंक के कारण तेज जलन और सूजन हो गई.