जोधपुर. जिले के बिश्नोई छात्रावास में पढ़ने वाले छात्र रमेश बिश्नोई के जन्म से ही दोनों हाथ नहीं है. इसके बावजूद भी रमेश हार मानने की बजाय चुनौतियों से बखूबी लड़ रहा है. जहां कई लोग ऐसे में हार मान कर सब कुछ नियति पर छोड़ देते हैं वहीं रमेश अपने पैरों से वो सारे काम कर रहा हैं जो आम आदमी हाथों से करता हैं. जैसे कपड़े पहनना, पानी पीना, नाश्ता बनाना, मोबाइल चलाना, खाना बनाना साथ ही पढ़ाई-लिखाई के कार्य भी रमेश अपने पैरों से ही करता है. उसने बताया कि उसे रोटी बनाने में थोड़ी कठिनाई होती हैं, इसके अलावा वो सारे काम आम इंसान की तरह सभी कामों को कर लेता हैं.
रमेश विश्नोई मूलतः फलौदी के नोखड़ा गांव का निवासी है. रमेश के पिता एक किसान है, जो कि खेती करके परिवार का भरण पोषण करते हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए रमेश ने बताया कि जन्म से ही उसके दोनों हाथ नहीं हैं. वह बचपन से ही स्कूल जा रहा है लेकिन दूसरे बच्चों की तरह वह हाथ से लिख नहीं पाता था. इसलिए उसने पैरों से ही लिखना शुरू कर दिया. रमेश ने बताया कि आर्थिक तंगी के बावजूद वो हार नहीं माना और अपने लक्ष्य के लिये डटा रहा.