भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले में लगातार कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं बावड़ी कस्बे में भी लगातार पॉजिटिव मरीज सामन आ रहे हैं. बावड़ी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रविवार को कस्बे को सैनिटाइज करवाया गया. बावड़ी व्यापार संघ की ओर से पूरे कस्बे और बाजार में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया गया.
बता दें कि, प्रत्येक माह की 26 तारीख को बावड़ी कस्बे का बाजार पूर्णतया बंद रहता है. बाजार बंद होने पर व्यापार संघ की ओर से पूरे बाजार और कस्बे में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया गया. जिस पर बावड़ी तहसीलदार धनाराम गोदारा ने सभी व्यापार संघ के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया. साथ ही प्रशासन का सहयोग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, गौतम चंद विसावा, गौतम चंद भंडारी, सहित कई कार्यकर्ताओं ने हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया.
ये पढ़ें:जोधपुर: कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
भोपालगढ़ क्षेत्र पर मेहरबान हुआ मानसून
भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र पर मानसून की मेहरबानी आधा सावन निकलने के बाद हुई. रविवार को दोपहर के बाद भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के आधे दर्जन गांवों में अच्छी बारिश हुई है. बारिश से जहां तापमान में गिरावट आने से लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं. किसानों के खेत बारिश से तरबतर होने के समाचार मिल रहे है. वहीं रजलानी गांव के भाकरों से होकर पानी सड़क पार करके तालाब में आया. इस दौरान रजलानी, बारनि, नाड्सर, भोपालगढ़ सड़क मार्ग पर पानी आने से रास्ता भी दो घण्टे बन्द रहा.
ये पढ़ें:कोटा के जैन मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, गुंबद में आई दरार
बता दें कि, भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के इन गांवों में मानसून की यह पहली अच्छी बारिश हुई है. इससे पहले कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई थी, लेकिन ज्यादातर क्षेत्र बारिश नहीं होने से सूखा था. लिहाजा भोपालगढ़ में करीब 60 प्रतिशत ही बुवाई हो पाई थी. जिन किसानों ने खेतों में पिछली बारिश के बाद बुवाई कर दी थी. उन फसलों को पानी की जरूरत थी. वहीं जहां बारिश नहीं हुई थी. वहां किसान अब बारिश के बाद बुवाई कर सकेंगे. बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए है.