राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः पुलिस ने दो सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार...26 मोबाइल, 2 लैपटॉप समेत लाखों का हिसाब जब्त - जोधपुर में सट्टेबाजी

जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने शहर में संचालित हो रही अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं. जिसके तहत बासनी थाना पुलिस ने कार्रवाई कर सट्टा लगाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 26 मोबाइल और दो लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं.

jodhpur news  rajasthan news
बासनी थाना पुलिस ने सट्टेबाजी करते दो युवकों को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2020, 4:33 PM IST

जोधपुर. पुलिस कमिश्नर ने शहर में संचालित हो रही अवैध गतिविधियों के खिलाफ सभी थाना अधिकारियों को सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत बासनी थाना पुलिस ने कार्रवाई कर सट्टा लगाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने दोनों के कब्जे से लगभग 93 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहता से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

बासनी थाना पुलिस ने सट्टेबाजी करते दो युवकों को किया गिरफ्तार

बासनी थाना अधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि, बुधवार रात को उन्हें जोधपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय की साइबर सेल टीम से सूचना मिली थी कि दो युवक बासनी थाना इलाके में सट्टा लगा रहे हैं. जिस पर डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने सर्च वारंट इश्यू किया और उसके पश्चात पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी. जहां से पुलिस ने सट्टा लगा रहे दो युवकों राहुल मेवाड़ा और परमेश्वर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंःनिजीकरण के विरोध में रेलवेकर्मी ने पूछा- रेलवे घाटे में है तो निजी कम्पनियां क्यों करना चाह रही हैं निवेश

बता दें कि, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 26 मोबाइल और दो लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है और मामले की जांच सरदारपुरा थाना अधिकारी हनुमान सिंह को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details