राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CM को ट्वीट के बाद रोका गया देवरीधाम में बरसी महोत्सव, श्रद्धालुओं के आने पर रोक - jodhpur news

भोपालगढ़ के देवरीधाम पर बरसी महोत्सव के तहत होने वाली रात्रि सत्संग और अन्य कार्यक्रम Corona Virus की वजह से रद्द कर दी गई है. एक आम नागरिक ने इस महोत्सव की जानकारी CM को ट्वीट कर दी. जिसके बाद एहतियातन महोत्सव रद्द कर दिया गया.

Corona Virus, जोधपुर न्यूज
भोपालगढ़ में बरसी महोत्सव रद्द

By

Published : Mar 20, 2020, 9:13 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).देवरीधाम में आयोजित होने वाली सतगुरु भोलाराम महाराज की बरसी महोत्सव को रद्द कर दी गई है. इस महोत्सव को लेकर एक आम जागरुक नागरिक ने मुख्यमंत्री गहलोत को टैग करते हुए ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने महोत्सव में भीड़ इकट्ठा होने से कोरोना वायरस की संक्रमण की संभावना जताई. इस ट्वीट के बाद तुरंत प्रभाव से महोत्सव रद्द कर दिया गया.

भोपालगढ़ में बरसी महोत्सव रद्द

बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी सतगुरु भोलाराम महाराज की बरसी देवरीधाम पर मनाई जानेवाली थी लेकिन देश में करोना वायरस का कहर होने के कारण एक आम नागरिक डॉ. रामेश्वर चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट किया. जिसमें बताया कि देवरी धाम पर इस साल महोत्सव में 4 हजार से अधिक श्रद्धालु इकट्ठा होने की संभावना है. इस भीड़भाड़ में किसी श्रद्धालुओं का कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो झुंझुनू की तरह भोपालगढ़ कस्बे में भी कर्फ्यू के हालात हो जाएंगे.

इस ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री ने निर्णय लेते हुए जिला कलेक्टर को कार्यक्रम की सारी जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट पेश करने को कहा. जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी भोपालगढ़ कार्यक्रम की जांच रिपोर्ट देने को कहा. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए देवरीधाम में जाब्त लगाया गया.

यह भी पढ़ें.जोधपुर सेंट्रल जेल में आया कोरोना संदिध बन्दी, MDM अस्पताल में करवाया भर्ती, 6 मार्च को ही आया था बेंगलुरु से

पुलिस ने देवरी धाम के द्वार पर खड़े होकर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस के संक्रमण की जानकारी दी और धाम न आने की हिदायत दी. साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाके से बचने के लिए समझाया. जिस पर श्रद्धालु मुख्य द्वार से ही वापस लौट गए. वहीं इस मौके पर भोपालगढ़ पुलिस थाना और पीपाड़ पुलिस थाना द्वारा मुख्य द्वार से देवरी धाम तक नाकाबंदी की गई.

पुलिस श्रद्धालुओं को एक साथ इकट्ठा न होने की समझाइश देती नजर आई. वहीं श्रद्धालुओं को देवरी धाम के उत्तराधिकारी रामदास शास्त्री ने अपील की है कि श्रद्धालु बलराम महाराज की बरसी अपने घरों में ही मनाने का आह्वान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details