बालेसर (जोधपुर).जिले से उड़े वायु सेना के हेलीकॉप्टर से दो दिन पहले खेतों में गिरा बारूद से भरा एक बैरल बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के चांचलवा गांव में एक खेत में मिला. वायु सेना और प्रशासन की ओर से 2 दिन से चलाए जा रहे तलाशी अभियान के बाद यह बैरल मिलने से एयरफोर्स और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.
जोधपुर: चांचलवा गांव में मिला एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से गिरा बारूद का बैरल - Rajasthan News
वायु सेना के हेलीकॉप्टर से दो दिन पहले खेतों में गिरा बारूद से भरा एक बैरल बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के चांचलवा गांव में एक खेत में मिला. इसके बाद वायु सेना और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
![जोधपुर: चांचलवा गांव में मिला एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से गिरा बारूद का बैरल Barrel found in Chanchalwa village, Air Force Helicopter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11354210-thumbnail-3x2-jjj.jpg)
दरअसल, दो दिन पहले जोधपुर से उड़े एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से विस्फोटक पदार्थ से भरी हुई 1 बैरल रास्ते में कहीं पर गिर गया था. एयरफोर्स के अधिकारियों को जब इसके बारे में पता चला तो संबंधित पुलिस थानों में और ग्रामीणों को मौके पर जाकर सूचना दी गई कि यह बमनुमा बैरल बारूद से भरा हुआ है. कोई भी इसे हाथ नहीं लगाए.
पिछले दो दिनों से पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों की ओर से जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. शनिवार को बारूद से भरा हुआ बैरल चांचलवा गांव के भैरू सिंह के खेत में दिखाई दिया. इसके बाद वहां खड़े लोगों ने बालेसर पुलिस प्रशासन और वायु सेना के अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलने पर बालेसर थाना प्रभारी दीप सिंह भाटी माय जाप्ता मौके पर पहुंचे और बैरल को अपने कब्जे में ले लिया. पिछले दो दिनों से चल रहे तलाशी अभियान के बाद वायु सेना और पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.