राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Barmer Rape Case: जोधपुर का पोस्टमार्टम हाउस बना राजनीति का अखाड़ा, 1 करोड़ मुआवजे पर गतिरोध कायम

राजस्थान के बाड़मेर में एक दलित महिला की दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाकर हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसके चलते जोधपुर का पोस्टमार्टम हाउस इस समय राजनीति का अखाड़ा बन चुका है. भाजपा और कांग्रेस दोनों के नेता मौके पर मौजूद हैं. वहीं एक करोड़ मुआवजे की मांग पर गतिरोध कायम है, फिलहाल 25 लाख का ऑफर दिया गया है.

Jodhpur post mortem house became arena of politics
जोधपुर का पोस्टमार्टम हाउस बना राजनीति का अखाड़ा

By

Published : Apr 8, 2023, 5:31 PM IST

जोधपुर का पोस्टमार्टम हाउस बना राजनीति का अखाड़ा

जोधपुर.बाड़मेर के पचपदरा में दलित विवाहिता के साथ दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाकर उसकी हत्या के मामले में एमजीएच का पोस्टमार्टम हाउस राजनीतिक का अखाड़ा बनता जा रहा है. यहां चल रहे धरने पर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेता जमे हुए हैं. भाजपा के साथ-साथ बजरंग दल और विहिप के नेता भी यहां पहुंचे. परिजनों को 25 लाख की सहायता का प्रस्ताव फिलहाल दिया गया है, लेकिन पीड़ित पक्ष एक करोड़ की मांग पर अड़ा है. मॉर्चरी में पचपदरा के पूर्व विधायक अमराराम चौधरी के पुत्र और प्रदेश के घुमंतु जाति बोर्ड के उपाध्यक्ष चत्राराम देशबंधु के पुत्र के बीच नोक-झोंक भी हुई. अभी तक परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए अनुमति नहीं दी है.

सरकार ने आरोपी के अनुरूप काम किया-गजेंद्र सिंहःइस घटना पर पीड़ितों को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने दस लाख रुपए देने की घोषणा की है. जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार, राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी सहित अन्य नेता भी मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने पीड़ित परिवार से बात करके उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि हम पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में लगे हैं. पुलिस पर लग रहे आरोप पर विधायक ने कहा कि अगर कोई कमी रही है तो कार्यवाही होगी. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा घटना को लव जिहाद बताने पर विधायक ने कहा कि हमें इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी है. दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इस घटना को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया कि सरकार ने आरोपी की मंशा के अनुरूप काम किया.

प्रारंभिक जांच में आरोपी का जुर्म प्रमाणित माना
  1. Also Read:Burnt Alive after Rape case : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बोले- बाड़मेर की घटना लव जिहाद का उदाहरण, मांगा 1 करोड़ का मुआवजा
  2. Barmer Rape Case: दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाने का मामला, विवाहिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
  3. राजस्थान : घर में घुसकर दलित महिला से दुष्कर्म, केमिकल डाल लगाई आग, इलाज जारी

भाजपा नेता बैठे परिजनों के साथःइस मामले को लेकर जोधपुर शहर भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा, महापौर वनिता सेठ, उपाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल सहित नेता मोर्चरी में परिजनों के धरने के साथ बैठ गए हैं. मौके पर जोधपुर पुलिस के अलावा पचपदरा थाना पुलिस भी मौजूद है. उनके साथ हिंदू संगठनों के लोग भी मोजूद है. दूसरी ओर कांग्रेसी नेता दबी जुबान में भाजपा पर इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने इस मामले में कहा है कि गुरुवार देर रात घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी और वृताधिकारी रात तीन बजे मौके पर पहुंचे थे. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. वृताधिकारी ने प्रारंभिक जांच में आरोपी का जुर्म प्रमाणित माना है. इसके बाद आरोपी को दुष्कर्म हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details