जोधपुर.राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के कर्मचारी पिछले कई दिनों से बैंक प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि वे अपने हित के लिए नहीं बैंक के हित के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही कर्मचारियों ने बैंक की नीतियों को बैंक के लिए ही घातक बताया.
कर्मचारियों का कहना है कि वर्तमान प्रबंधन की नीतियां बैंक के विरुद्ध हैं. आने वाले समय में बैंक को नुकसान होगा. बैंक डूबे नहीं इसलिए कर्मचारी बैंक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. अपने किसी भत्ते बढ़वाने जैसे निजी हित के लिए प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है.
कर्मचारियों ने बताया कि बैंक सरकारी सस्ते बीमा की जगह एसबीआई की इंश्योरेंस कंपनियों का बीमा जबरदस्ती किसानों को बेचती है. बैंक के वर्तमान प्रबंधन अधिकारी ने किसानों के लिए बीमा करने की बाध्यता से एसबीआई की इंश्योरेंस कंपनियों को लाभ पहुंचाना शुरू कर दिया है.