जोधपुर.बिलाड़ा क्षेत्र के भावी गांव में गुरुवार देर रात को लूटे गए एटीएम में करीब 15 लाख रुपए भरे हुए थे. यह राशि भी एक या दो दिन पहले ही भरी गई थी, जिससे इस बात की संभावना है कि बदमाशों के निशाने पर एटीएम पहले से ही था. लेकिन अचरज वाली बात यह है कि गांव के बीचो बीच स्थित एटीएम को तोड़कर ले जाने के दौरान किसी को इसकी भनक नहीं लगी.
यह भी पढ़ें:ED ने सहकारी समिति फर्जीवाड़ा मामले में 365 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की
एटीएम लूट की इस पूरी घटना को किसी ने नहीं देखा, जबकि एटीएम उखाड़ने में भी बदमाशों को समय लगा था. एटीएम कक्ष में भी कोई कैमरा नहीं था. अलबत्ता पुलिस के पास सिर्फ गांव की गलियों से निकलती बदमाशों की गाड़ी के फुटेज ही मिले हैं. उसी के आधार पर उनकी पहचान कर तलाश की जा रही है.