जोधपुर. दीपावली के मद्देनजर ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भार को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन किया है. इसके तहत भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रविवार को रवाना (Bhagat Ki Koti Bandra Festival Special train) होगी. जबकि पुणे के लिए एकतरफा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को चलाई जाएगी.
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि दीपावली और इसके बाद ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए विभिन्न स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का चरणबद्ध तरीके से संचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके तहत रेल सेवा 09094 जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से रविवार दोपहर 12:15 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 11:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
पढ़ें:दीपावली से पहले रेलवे ने 32 और स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की
इस ट्रेन का दूसरा फेरा 30 अक्टूबर को होगा. उन्होंने बताया कि बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी के लिए 09093 ट्रेन 29 अक्टूबर (शनिवार) को सुबह 9:30 बजे रवाना होकर 30 अक्टूबर (रविवार) सुबह 9:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह रेल सेवा आवागमन में लूणी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी.