राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः बालेसर सत्ता और बालेसर दुर्गावता में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई स्थागित

जोधपर के बालेसर ग्राम पंचायत और दुर्गावतां ग्राम पंचायत में प्रशासन द्वारा की जाने वाली अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासन ने फिलहाल आगामी आदेश तक स्थागित कर दी है. जिसके बाद शेरगढ़ विधायक मीना कवंर राठौड़ और पीसीसी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे. जहां पर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों को राहत दिलवाने की मांग की हैं.

By

Published : Sep 3, 2020, 11:18 PM IST

jodhpur news, etv bharat hindi news
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई स्थागित

बालेसर (जोधपुर).राजस्थान उच्च न्यायालय में डी.बी सिविल रिट माधोसिंह बनाम राज्य सरकार के मामलें में प्रशासन द्वारा गुरुवार को को अतिक्रमण हटाने की तारीख निधार्रित की गयी थी. प्रशासन ने शेरगढ़ विधायक मीना कवंर राठौड़, पीसीसी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर फिलहाल इस कार्रवाई को स्थागित कर दिया है.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई स्थागित

गुरुवार को शेरगढ़ विधायक मीना कवंर राठौड़ और पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ मौके पर बालेसर दुर्गावतां गांव पहुंचे. जहां पर सैकड़ों लोगों ने उनको अपनी पीड़ा सुनाई. इसके बाद विधायक और पीसीसी सदस्य के नेतृत्व में बालेसर उपखंड अधिकारी कचंन राठौड़ और तहसीलदार मोहित आशिया को ज्ञापन सौंपकर बताया कि यहां पर निवास करने वाले लोगों के पास 40 से 50 साल पुराने पट्टे जारी किये हुऐ हैं.

पढ़ेंःसीकरः खाटूश्यामजी में पट्टों पर हो रखे अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का 'पीला पंजा'...

इसके अलावा यहां पर लगभग 10 सरकारी भवन बने हुऐ हैं. पिछले 50 साल में नदी एक बार भी नहीं आई है. यहां पर अल्पसंख्यक, एससी-एसटी और भूमिहीन लोगों के घर बने हुऐ हैं. कोरोना महामारी के आर्थिक संकट में इन लोगों के घर गिराने से इनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो जायेगा. इसलिए भूमिहीन लोगों के पुर्नवास का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजे. इस मौके पुलिस उपअधीक्षक राजुराम चौधरी, बालेसर थाना प्रभारी दीपसिंह भाटी सहित कई लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details