राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर के बालेसर पुलिस ने 12 क्विंटल डोडा पोस्त किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर के बालेसर पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुऐ एक ट्रक में लगभग 12 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस ने ट्रक जब्त कर एनडीपीएस का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

jodhpur news, जोधपुर में डोडा पोस्त बरामद, 12 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, बालेसर में डोडा पोस्त बरामद

By

Published : Nov 15, 2019, 7:30 AM IST

बालेसर (जोधपुर).जिले के बालेसर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुऐ एक ट्रक में लगभग 12 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस ने ट्रक जब्त कर एनडीपीएस का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बालेसर पुलिस ने एक ट्रक में लगभग 12 किव्टंल अवैध डोडा पोस्त किया बरामद

बालेसर थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार फलोदी निकाय चुनावों को लेकर जिले भर में अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ धरपकङ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें 13 नवम्बर को रात्री बालेसर पुलिस थाने के आगे नाकाबंदी के दौरान आगोलाई की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रूकने का ईशारा किया गया, तो ट्रक चालक ने भगाने का प्रयास किया. तभी पुलिस ने घेरा डालकर ट्रक को रूकवा कर तलाशी ली.

बता दें कि तलाशी के दौरान ट्रक नम्बर आरजे 19 जीबी 2038 में 70 कट्टों में भरा हुआ 12 क्विंटल, 10 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर ट्रक जब्त किया गया है. साथ ही ट्रक चालक श्रवणराम पुत्र गंगाराम निवासी एकलखोरी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस ने एनडीपीएस का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंः सौतेले मां-बाप की मारपीट से परेशान होकर दिल्ली से 3 नाबालिग घर पर बिना बताए पहुंचे जोधपुर, बाल कल्याण विभाग के समक्ष पेश

ट्रक को वजनी दिखाने के लिए 12 टन लोहा भरा-
थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह ने बताया की आरोपी ट्रक चालक ने होशियारी दिखाते हुऐ पुलिस से बचने के लिए और पुलिस को शक नहीं हो इसके लिए डोडा पोस्त के नीचे 12 टन वजनी लोहे की प्लेट और हुक भरे हुऐ थे.

टीम होगी सम्मानित-
इस कार्रवाई में सहयोग देने वाली टीम में बालेसर थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह, हेड कान्सटेबल डूगंरराम, गोपीकिशनसिंह राजपुरोहित, सुभागाराम, कान्सटेबल सुभाष विश्नोई, दिनेश विश्नोई, हेमंत राजपुरोहित, नारायणसिंह को जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से सम्मानित किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details