बालेसर (जोधपुर).जिले के बालेसर कस्बे से करीब 10 दिन पहले घर से लापता हुआ युवक के वापस एक युवती के साथ बालेसर आने पर पुलिस ने दोनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश करने ले गए. इस दौरान युवक के परिजन दोनों की जमानत खारिज करने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय पहुंचे.
पढ़ें-भीलवाड़ा: किशोरी के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला, आरोपी को आजीवन कारावास...50 हजार जुर्माना
पुलिस के अनुसरा बालेसर कस्बा निवासी युसुफ खां 19 मार्च को अपने घर से भाग गया था. इसके बाद युसुफ के खिलाफ 25 मार्च को उसकी पत्नी ने बालेसर पुलिस थाने में मारपीट, दहेज प्रताड़ना और घर से गहने चुराकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया था. साथ ही उसकी पत्नी ने एक यूपी निवासी युवती के साथ संपर्क रखने का मामला भी दर्ज करवाया था.